आचार्य श्री पं. प्रवीण शुक्ल (शास्त्री) विशेषज्ञ: ज्योतिष शास्त्र ,तंत्र शास्त्र, मुहूर्त विशेषज्ञ भाषा: हिन्दी , अंग्रेजी
आचार्य पंडित प्रवीण शुक्ल की ज्योतिष तंत्र एवं कर्मकांड में रुचि १२ की आयु से है आचार्य जी समस्त प्रकार के अनुष्ठानों को प्रयोगात्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण वैदिक विधि विधान कि शिक्षा आचार्य जी की प्रथम गुरु माता (स्व.श्री मती इन्द्रा देवी) समस्त विद्वान गुरु देव के पावन सानिध्य में प्राप्त हुई हैं आचार्य जी ज्योतिष में महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय उज्जयिनी द्वारा ज्योतिष रत्न, शास्त्री, आचार्य,कि उपाधि से विभूषित हैं आचार्य जी के द्वारा सभी दोष एवं जीवन में आ रही समस्या का निवारण करते हुए १५ वर्ष से भी अधिक समय हो गया है बीते कई वर्षों से आचार्य जी अवंतिका तीर्थ उज्जयिनी में समस्त पुजन पूर्ण वैदिक पद्धति से संपन्न कराते हैं श्री गणपति अनुष्ठान,महामृत्युंजय संजीवनी अनुष्ठान, पितृ भागवत, दुर्गा सप्तशती अनुष्ठान, परमात्मा की विशेष कृपा प्राप्त हेतु कराते हैं ।
कुंभ विवाह, अर्क विवाह, चांडाल दोष, ग्रहण दोष, केंद्रोम दोष, पित्र दोष, श्रापित दोष, मंगल दोष, जड़ दोष,लम्पट दोष,जन्म कुंडली अध्ययन एवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्त है इन समस्त कार्यो के साथ साथ आचार्य जी वास्तु दोष निवारण, गृह प्रवेश विवाह व्यापार व्यवसाय बाधा निवारण का पूजन भी सम्पूर्ण विधि विधान से करते है ! आचार्य पं प्रवीण शुक्ल एक ऐसा नाम है, जिन्हें ज्योतिष के क्षेत्र में ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है।
आचार्य प्रवीण शुक्ल को ज्योतिष, तंत्र एवं कर्मकांड के विशेषज्ञ और एक महान उपचारकर्ता भी है। एक ज्योतिषी के रूप में पंडित जी की ख्याति दुनिया भर में फैली है। उनसे ज्योतिष समाधान पाने हेतु देश-विदेश से लोग आते हैं।
आचार्य प्रवीण शुक्ल में अपने पास समस्या लेकर आने वालों के साथ एक सहज शैली में संबंध स्थापित करने की एक अद्भुत क्षमता है। बीते १५ वर्षों से वे अपनी सटीक भविष्यवाणी और ज्योतिष के गहन ज्ञान के लिए विख्यात हैं। उन्होने अपने ज्योतिष ज्ञान से कई लोगों की सहायता की है। अपनी विधा के जरिए उन्होने लोगों को उनके आगामी अवसरों को पहचानने में मदद की है।
वह कठिनाइयों में फंसे जिन लोगों के लिए एक सहज मार्गदर्शक के रूप में जाने जाते हैं।
विषेश : विवाह में विलम्ब, समस्त प्रकार की परीक्षा में उत्तीर्ण होना हेतु साधन , सन्तान प्राप्ति में विलम्ब, ग्रह क्लेश,
जन्म कुण्डली द्वारा भविष्य दर्शन
ज्योतिष एवं कर्मकांड विशेषज्ञ
5100 रूपए जन्म कुण्डली भविष्यवाणी भारत में ।
11000 रूपए जन्म कुण्डली भविष्यवाणी भारत के बहार ।